महाविद्यालय की विभिन्न समितियाँः-

  1. शास्ता मण्डलः– परिचय-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र बनाना तथा महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखना।
  2. पुस्तकालय/वाचनालयः- पुस्तकालय एवं वाचनालय सम्बन्धी समस्त कार्य।
  3. क्रीड़ा समितिः- क्रीड़ा सम्बन्धी समस्त कार्य।
  4. महाविद्यालय सम्पत्ति एवं अनुरक्षण तथा विकास समितिः- महाविद्यालय भवन की मरम्मत एवं अनुरक्षण तथा विकास सम्बन्धी समस्त कार्यों को सम्पादित करना।
  5. बजट एवं आय-व्यय, आयकर तथा आडिट समितिः- महाविद्यालय के आय-व्यय तथा सम्प्रेक्षण सम्बन्धी कार्यों को सम्पन्न कराना।
  6. विभागीय परिशद समितिः- विभागीय परिशद का निर्वाचर कराना तथा उनके क्रियाकलापों का संचालन करना।
  7. समारोह समितिः- महाविद्यालय में होने वाले विविध समारोहों को सम्पन्न कराना।
  8. रोजगार निर्देशन एवं मंत्रणा समितिः- समय-समय पर विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख दिशा निर्देष/सलाह देना तथा विज्ञापन प्रस्तुत करना।
  9. विष्विद्यालय अनुदान आयोग एवं महाविद्यालय मूल्यांकन समितिः- यू.जी.सी. नई दिल्ली से महाविद्यालय के विकास हेतु विविध अनुदानों को प्राप्त करना तथा महाविद्यालय का मूल्यांकन कराया जाना।
  10. छात्रवृत्ति एवं छात्र कल्याण समितिः- उ.प्र. सरकार एवं भारत सरकार से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए विविध छात्रवृत्ति प्राप्त करना तथा छात्रों के कल्याणार्थ शुल्क समिति, निर्धन छात्र सहायता बुक बैंक सुविधा उपलब्ध कराना।
  11. परीक्षा नियंत्रण समितिः- महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र पर विष्वविद्यालय द्वारा आवंटित विविध परीक्षाओं का संचालन एवं परीक्षार्थियों की समस्याओं का निवारण करना।
    नोटः- इन समितियों के अतिरिक्त अन्य विविध कार्य महाविद्यालय से सम्पन्न कराये जाते है।
  1. सूचना प्रसारणः- महाविद्यालय में प्रवेश से लेकर पठन-पाठन, खेलकूद, विविध प्रतियोगिताओं, समारोह एवं समस्त परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा रोजगार सूचना तथा अवकाष में सम्बन्धित समस्त सूचनायें समयानुसार सूचना-पट्ट पर लगाई जाती है। जिससे प्रत्येक विद्यार्थी उससे लाभान्वित हो सके।
  2. परिचय-पत्रः- प्रत्येक छात्र को महाविद्यालय का प्रमाणित परिचय-पत्र अपने पास रखना अनिवार्य होगा जिसे वह प्रवेश के एक सप्ताह के अन्दर षास्ता मण्डल कार्यालय से प्राप्त करेगा। परिचय-पत्र खो जाने की स्थिति में रू0 50/- के नोटरी षपथ-पत्र दिये जाने पर ही निर्धारित शुल्क देकर द्वितीय प्रति परिचय-पत्र की प्राप्त की जा सकेगी।
  3. क्रीड़ा एवं खेलकूदः- महाविद्यालय में क्रीड़ा विभिन्न प्रतियोगिताओं की उचित व्यवस्था एवं क्रीड़ांगन है और प्रवक्ता- शारीरिक शिक्षा का पद भी सृजित है। क्रीड़ा में एथलेटिक्स की सभी प्रतियोगिताओं तथा समस्त आउटडोर/इंडोर गेम सम्पन्न कराये जाते है। जिससे महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें विष्वविद्यालय में प्रति वर्ष अपना स्थान बनाकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी करते हैं।
  4. रोवर्स/रेंजर्सः- भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेष तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार रोवर्स एवं रेंजर्स की इकाई महाविद्यालय में कार्यरत है। जिसमें प्रतिभागियों को उनकी निपुणता के अनुसार विविध प्रकार के प्रमाण-पत्र दिये जाते हैं।
    इस इकाई द्वारा छात्र/छात्राओं के समग्र विकास के लिये दैनिक जीवनोपयोगी नियमों के ज्ञान के साथ समाज में अहिंसा, भाईचारा एवं देश -प्रेम की भावना पूरित किये जाने के लिए सिखाया जाता है।
  5. रास्ट्रीय सेवा योजना NSS :- महाविद्यालय में की 100 छात्र/छात्राओं की एक इकाई वि.वि. द्वारा स्वीकृत है। जिसमें प्रवेश लेकर छात्र/छात्राएं योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  6. यूनीफार्मः- महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिये महाविद्यालय द्वारा निर्धारित यूनीफार्म धारण कर ही आना अनिवार्य है।