प्रवेश सम्बन्धी नियमः-

  1. महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शेक्षिक सत्र प्रारम्भ होने तक पूर्ण कर ली जाती है, स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में इस तिथि के बाद कोई प्रवेश देय नहीं होगा।
  2. प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय पर गठित प्रवेश समिति द्वारा योग्यता सूची एवं साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची से पूर्ण की जाती है, जिसमें प्रत्येक श्रेणी सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति की सूची सूचना पट पर चस्पा कर दी जायेगी।
  3. प्रवेशार्थी को इण्टरमीडिएट परीक्षा में कम से कम निम्नलिखित अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा।
    (अ) बी0कॉम0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए न्यूनतम 45ः अंक ।
    (ब) विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए न्यूनतम 45ः अंक ।
    (स) बी0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए न्यूनतम 40ः अंक ।
    (द) अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों केप्रवेश के लिए न्यूनतम 40ः अंक ।
  4. प्रवेश सम्बन्धी आवेदन-पत्र महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि से प्राचार्य कार्यालय द्वारा वितरित एवं निर्धारित अवधि में पूरित कर जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद न कोई आवेदन-पत्र वितरित किया जायेगा न ही जमा किया जायेगा।
  5. प्रवेशार्थीयों की सम्पूर्ण योग्यता सूची कक्षावार एक बार में चस्पा कर दी जायेगी जो प्रवेशार्थी के द्वारा प्रवेश आवेदन में दी गयी सूचनाओं एवं प्रमाण-पत्रों के आधार पर बनायी जायेगी। गलत सूचना देने पर प्रवेशार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। अभ्यार्थी वरीयता सूची में अपने नाम की जांच कर लें। त्रुटि होने पर तुरन्त सूचना प्रवेश प्रभारी को दें।
  6. बी0ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इण्टर कला वर्ग के प्राप्तांकों के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जायेगी। संकाय परिवर्तन के लिए 5 अंक काटे जायेंगें। इण्टर व्यवसायिक वर्ग से उत्तीर्ण प्रवेशार्थी की योग्यता सूची बनाते समय उनके प्रयोगात्मक के अंकों को घटा दिया जायेगा तथा प्राप्त अंकों को 500 के पूर्णांक में परिवर्तित कर दिया जायेगा।
  7. बी0कॉम0 प्रथम वर्श की योग्यता सूची इण्टर वाणिज्य वर्ग के आधार पर तैयार की जायेगी। वाणिज्य वर्ग से उत्तीर्ण अभ्यार्थी (अर्थात् विज्ञान, कला के लिए) उनके प्राप्तांकों में से 10 अंक काट कर योग्यता सूची तैयार होगी। इण्टर व्यवसायिक वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए उनके प्रयोगात्मक के अंक घटा कर तथा उनके प्राप्तांकों को 500 के पूर्णांक में परिवर्तित कर सूची तैयार कर दी जायेगी तथा संकाय परिवर्तन के 10 अंक भी काटे जायेंगें। यदि वरीयता अंक किन्हीं छात्र/छात्राओं के बराबर आगणन होते हैं तो उनके हाईस्कूल के अंकों को ध्यान में रखा जायेगा।
  8. बी0एस-सी0 प्रथम वर्ष मे प्रवेष उन्हीं छात्र/छात्राओं को दिये जायेंगें जिन्होंने इण्टर विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण किया है।
  9. इण्टर कृशि वर्ग के छात्र/छात्रओं को केवल बी0कॉम0 मे सीटें शेष रहने की स्थिति में प्रवेश दिया जा सकता है।
  10. बोनस अंकों का निर्धारण योग्यता सूची तैयार करने में निम्न प्रकार होगा-
    (अ) खेलकूद के लिए राश्ट्रीय/मण्डलीय स्तर में भागीदारी हेतु 10 अंक। वि.वि. टीम में प्रतिनिधि- 05
    (ब) एन0सी0सी बी0 प्रमाण-पत्र के लिए 05 अंक और सी प्रमाण-पत्र के लिए 10 अंक।
    (स) स्काउट/गाइड के प्रमाण-पत्रों के 05 अंक ।
    (द) वि.वि./महाविद्यालय कर्मचारियों के पुत्र/पुत्री के लिए 10 अंक।
    नोटः- कुल बोनस अंक 10 से अधिक देय नहीं होंगें।
  11. आरक्षण शासनादेशो के अन्तर्गत दिया जायेगा जो निम्न प्रकार है-
    (अ) अनुसूचित जाति के लिए 21 प्रतिषत ।
    (ब) अनुसूचित जनजाति के लिए 2 प्रतिषत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत ।
    नोटः- प्रवेश हेतु इण्टरमीडिएट मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्यात दो वर्ष से अधिक का अन्तराल नहीं होना चाहिए। गैप होने की स्थिति में हलफनामा एवं उस वर्श का किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।