राजकीय महाविद्यालय, काँट (शाहजहाँपुर)
-ः इतिहास के झरोखों से:-
उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ व राश्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मुख्य रेलमार्ग पर बसा, राज्य का सत्रहवाँ नगर निगम जनपद(शाहजहाँपुर) ‘‘शहीदों की नगरी‘‘ या ‘‘शहीदगढ़‘‘ के नाम से विख्यात है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख अमर क्रांतिकारी पं0 रामप्रसाद ‘बिस्मिल‘, अशफाक उल्ला खाँ एवं ठाकुर रोशन सिंह जनपद शाहजहाँपुर की स्वर्णिम माटी के पुष्प थे ।
जनपद मुख्यालय से बीस कि.मी., दक्षिण दिशा में शाहजहाँपुर-फर्रूखाबाद मुख्य मार्ग पर नगर पालिका काँट के अभायन मार्ग पर 2016 में ‘‘मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय‘‘ के कार्यालय ‘‘ राश्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA-रूसा) के अंतर्गत ‘‘माॅडल राजकीय महाविद्यालय, काँट (शाहजहाँपुर) की स्थापना की गयी।
जनपद शाहजहाँपुर में तिलहर व जलालाबाद के पष्चात राजकीय महाविद्यालय परिवार का यह तीसरा महाविद्यालय है।
जनपद के एक मात्र माॅडल राजकीय महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान तीनों संकायो का पठन-पाठन होता है। साथ ही महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए पं0 रामप्रसाद बिस्मिल पुरुष छात्रावास व गार्गी महिला छात्रावास है।

Click here